Author: nishankji-user

बाल दिवस के अवसर पर एंजिल्स अकादमी सी.से स्कूल, बहादराबाद, हरिद्वार एवं हिमालयीय विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा आयोजित ‘शिक्षा संवाद’ कार्यक्रम

बाल दिवस के अवसर पर एंजिल्स अकादमी सी.से स्कूल, बहादराबाद, हरिद्वार एवं हिमालयीय विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा आयोजित ‘शिक्षा संवाद’ कार्यक्रम में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020’ विषय पर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया।

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के माध्यम से देश में स्वभाषा में शिक्षा का बीज बोया है। और जब देश आजादी की शताब्दी मनाएगा तब यह बीज वटवृक्ष बनकर देश की सभी भाषाओं को पल्लवित कर भारत को भाषा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगा।

भारतीय परम्परा में ज्ञान और शिक्षा बहुआयामी थे।

और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 बच्चों के अंदर की प्रतिभा को निखार कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य देने का एक उत्कृष्ट माध्यम बनेगी।

देश में जब-जब भी शिक्षा नीति आई, तब-तब विवाद जरूर हुए हैं।लेकिन एकमात्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति जो मोदी सरकार 2020 में लेकर आई, इसका आज तक किसी ने विरोध नहीं किया है।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 भारत की आत्मा और भारतीयता की उद्घोषणा है। साथ ही इस नई शिक्षा नीति में संपूर्ण भारत में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के विचारों को समाहित कर उन्हे जमीन पर उतारा जा रहा है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 केवल एक नीतिगत दस्तावेज नहीं है, बल्कि भारत के शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले सभी शिक्षार्थियों, शिक्षाविदों और नागरिकों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ युवाओं को यह विश्वास दिलाती है कि देश अब पूरी तरह से उनके साथ है, उनके हौसलों के साथ है। युवा मन जिस दिशा में भी सोचना चाहे, खुले आकाश में जैसे उड़ना चाहे, देश की नई शिक्षा व्यवस्था उसे वैसे ही अवसर उपलब्ध करवाएगी।

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के दूरदर्शी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्वाधीन भारत के इतिहास में पहली बार ऐतिहासिक, परिवर्तनकारी एवं नवाचार युक्त भारत केंद्रित शिक्षा नीति की घोषणा की गई और मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इसका हिस्सा रहा।

इस अवसर पर रानीपुर विधानसभा से विधायक श्री आदेश चौहान जी, भाजपा हरिद्वार जिला अध्यक्ष श्री संदीप गोयल जी, हिमालयीय विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ राजेश नैथानी जी, एंजिल्स अकादमी सी.से स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रश्मि चौहान जी ,अध्यापक गण एवं अभिभावक गण भी उपस्थित रहे।

देश के यशस्वी रक्षामंत्री आदरणीय Rajnath Singh जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।

देश के यशस्वी रक्षामंत्री आदरणीय Rajnath Singh जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। संगठन के वरिष्ठ व अनुभव के धनी Rajnath Singh जी से हर भेंट में कुछ नया सीखने को मिलता है। इस अवसर पर आदरणीय Rajnath Singh जी से मेरे संसदीय क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सार्थक चर्चा हुई एवं अपनी पुस्तक (शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण ‘नई शिक्षा नीति – 2020’) उन्हें सप्रेम भेंट की।

देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

आज प्रातः भाजपा प्रदेश कार्यालय देहरादून में माननीय मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री Mahendra Bhatt जी, वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं देवतुल्य जनता को देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

प्रकृति, प्रगति और समृद्ध संस्कृति की अनमोल संगम-स्थली देवभूमि उत्तराखंड विकास के पथ पर निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित करे।

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन व माननीय मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी के नेतृत्व में उत्तराखंड, प्रगति, ख़ुशहाली और जनकल्याण के नित नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे, यही कामना है।

देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर ऋषिकुल हरिद्वार में आयोजित समारोह में प्रतिभाग किया

आज ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, हरिद्वार में देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित उत्तराखंड राज्य स्थापना समारोह में प्रतिभाग कर उपस्थित जनसभा को संबोधित किया।

प्राकृतिक सौंदर्य से सुसज्जित ‘देवभूमि’ आदिकाल से संतों-ऋषियों की प्रिय भूमि रही है। यह राज्य दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख गंतव्य के रूप में उभरा है।

आज का यह अवसर उन क्रांतिकारियों के पुण्यस्मरण एवं नमन का भी है, जो उत्तराखंड राज्य की स्थापना के लिए शहीद हो गए थे। उत्सर्ग और बलिदान की यही भावना देवभूमि को हर घर से देश की सीमा पर एक सैनिक भेजने के लिए प्रेरणा देती है।

महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा शास्त्रीय संगीत ,वाद्य संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उत्कृष्ट प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

इस अवसर पर हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह जी (किरण सिंह), जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पांडे जी, एसएसपी श्री अजय सिंह जी, भाजपा हरिद्वार जिला अध्यक्ष श्री संदीप गोयल जी एवं वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

आज ऋषिकुल, हरिद्वार में हरिद्वार के जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडे जी एवं एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह जी ने प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ-साथ सनातन संस्कृति और सभ्यता को संजोये देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

ऋषिकेश के जिलाध्यक्ष श्री रविंद्र राणा जी को भाजपा जिलाध्यक्ष नियुक्त होने बधाई एवं शुभकामनाएं दी

आज ऋषिकेश में नवनियुक्त नवीन संगठनात्मक जिला ऋषिकेश के जिलाध्यक्ष श्री रविंद्र राणा जी को भाजपा जिलाध्यक्ष नियुक्त होने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके अनुभव एवं संगठन कौशल क्षमता से पार्टी मजबूत एवं सशक्त बनेगी।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ आत्मीय पल

आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ आत्मीय पल। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से मिलकर उनसे बातचीत करना मेरे लिए हमेशा से ही सुखद अनुभव रहा है।

ऋषिकेश पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश में विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकों एवं विद्यार्थियों से संवाद किया।

आज ऋषिकेश पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एस एस भंडारी जी, अध्यापकों एवं विद्यार्थियों से संवाद किया। हमारे विद्यालय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

नगर निगम ऋषिकेश में नगर निकाय के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शताब्दी समारोह प्रतिभाग किया

आज नगर निगम ऋषिकेश में नगर निकाय के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शताब्दी समारोह में देवभूमि की पुत्री नीरजा गोयल जी को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। नीरजा गोयल का जीवन एवं संघर्ष हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आपको उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं।

इस अवसर पर शताब्दी समारोह प्रतिभाग कर जनसभा को संबोधित किया। नगर निकाय के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सभी क्षेत्रवासियों को ढेर सारी बधाई ।

इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मनोहर कांत ध्यानी जी, विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों, पत्रकार बंधुओं, दिव्यांग नागरिकों युवाओं को सम्मानित कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

देवतुल्य जनता द्वारा नि:स्वार्थ भाव से पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, एवं समाज सेवा की दिशा में किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्य बेहद सराहनीय हैं । कार्यक्रम में ऋषिकेश महानगर की महापौर श्रीमती Anita Mamgain जी, राजपुर रोड से विधायक श्री खजान दास जी, देहरादून कैंट से विधायक श्रीमती सविता कपूर जी एवं वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर शताब्दी समारोह में पधारे पूज्य संत समाज को सम्मानित कर पूज्य संतों का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

देहरादून महानगर के जिलाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अगरवाल जी को भाजपा जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी

नवनियुक्त नवीन संगठनात्मक जिला देहरादून महानगर के जिलाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अगरवाल जी को आज अपने देहरादून स्थित आवास में भाजपा जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके अनुभव एवं संगठन कौशल क्षमता से पार्टी मजबूत एवं सशक्त बनेगी।

विजय कॉलोनी में देहरादून के महापौर श्री सुनील उनियाल ‘गामा’, नगर निगम की टीम एवं क्षेत्रवासियों के संग “स्वच्छ वार्ड सुंदर दून” अभियान के तहत श्रमदान किया।

वार्ड संख्या 11 विजय कॉलोनी में देहरादून के महापौर श्री सुनील उनियाल ‘गामा’, नगर निगम की टीम एवं क्षेत्रवासियों के संग “स्वच्छ वार्ड सुंदर दून” अभियान के तहत श्रमदान किया। स्वच्छ्ता हर देशवासी का कर्तव्य है, हमारे पूर्वजों ने हमें इस धरती को जिस स्वरूप में दिया हमें भी अपनी आने वाली पीढ़ियों को उसी स्वरूप में इस धरा को सौंपना है।